Virat Kohli trolled for asking a fan to leave India. Indian cricket captain Virat Kohli land himself in a controversy after he rebuked a critic to leave India. The viral video of the skipper venting out his displeasure for the social media user who thought Kohli was ‘overrated’ has not gone down well with the Twitterati who trolled Kohli left and right for his insensitive remark. Watch this video to know what public says on this issue.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय भले ही क्रिकेट से ब्रेक लेकर परिवार के साथ समय बिताने में व्यस्त हों लेकिन सोशल मीडिया पर वे चर्चा का केंद्र बने हुए हैं |भारतीय टीम की बल्लेबाजी के बारे में 'नकारात्मक' राय पर एक क्रिकेटप्रेमी को विराट ने ऐसी सलाह दी है जिसे लेकर उन्हें तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल विराट को भेजे गए संदेश में इस क्रिकेटप्रेमी ने कहा था, 'मैं इन भारतीयों की तुलना में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखना पसंद करता हूं.' यह बात विराट को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपनी आक्रामक शैली की बैटिंग के अंदाज में ही इसका जवाब दे डाला. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगा कि तुम्हें भारत में रहना चाहिए. जाइए और कहीं जाकर रहिए. आप इस देश में रह रहे हैं और दूसरे देशों को पसंद कर रहे हैं. विराट अपने बयान को लेकर काफी विवाद में घिर है | जनता ने भी उन्हें जमकर लताड़ा है |
#ViratKohli #Cricket #PublicOpinion